हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक दिन की हड़ताल पर रहे कंप्यूपर ऑपरेटर्स, ई-दिशा केंद्र सहित सरकारी काम भी प्रभावित

हरियाणा राज्य कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के बैनर तले प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कंप्यूटर संचालक आज हड़ताल पर रहे. इस दौरान हड़ताल कर रहे कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.

कर्मचारियों की हड़ताल

By

Published : Jun 19, 2019, 9:18 PM IST

चंडीगढ़ः अपनी मांगों को लेकर हरियाणा राज्य कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ की ओर से 1 दिवसीय हड़ताल की गई. इस दौरान ई-दिशा केंद्रों में होने वाले कार्य बुरी तरह से प्रभावित रहे. हरियाणा सरकार की ऑनलाइन सेवाएं भी कंप्यूटर ऑपरेटरों के ना होने के चलते ठप रही. प्रदेश के अलग-अलग राज्यों में आज कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के साथ हरियाणा मजदूर संघ, फैक्स कर्मचारी, ट्यूबवेल ऑपरेटर और एजुकेशन चौकीदार भी धरने पर रहे.

प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर कंप्यूटर ऑपरेटर्स का प्रदर्शन, देखें वीडियो

ये हैं मांगेंः

  • दो कंप्यूटर ऑपरेटरों की वैकल्पिक व्यवस्था
  • कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना
  • समान काम समान वेतन की मांग
  • आईटी सोसायटी सेवा नियम लागू करने की मांग

फतेहाबाद में सामूहिक अवकाश पर कंप्यूटर ऑपरेटर
फतेहाबाद में अनदेखी का आरोप लगाते हुए हड़तालकर्मियों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने उनकी मांगे पूरी करने की हामी भरी थी, लेकिन 1 साल का समय बीत जाने के बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वो बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे.

बहादुरगढ़ लघु सचिवालय के सामने हड़ताल
कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के बैनर तले झज्जर में भी हड़ताल चल रही है. हड़ताल के कारण प्रदेशभर के ई- दिशा केंद्र, सरल केंद्र और लघु सचिवालय में काम प्रभावित रहा. जिसके कारण बहादुरगढ़ के लघुसचिवालय में काम करवाने आए लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिली.

समर्थन में भारतीय मजदूर संघ भी उतरा
पंचकूला में कच्चे कंप्यूटर कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, रेहड़ी-फड़ी कर्मचारी, पीडब्लूडी मैकेनिकल कर्मचारियों ने आज भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. इस दौरान कर्मचारियों ने जिला सचिवालय का घेराव कर मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा.

हिसार में फीकी पड़ी कंप्यूटर संचालकों की हड़ताल
हरियाणा राज्य कंप्यूटर प्रोफेशनल संघ के इस सामूहिक अवकाश का असर हिसार जिले में देखने को नहीं मिला. हिसार के सरल केंद्र के साथ-साथ तहसील कार्यालय में भी काम सुचारू रूप से चालू रहा. वहीं हिसार के आजाद नगर में बने अंत्योदय भवन में भी कर्मचारी अपना काम सुचारू रूप से कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details