देश में आज से अनलॉक-3 की शुरुआत
देश में आज से अनलॉक 3 शुरू हो जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से अनलॉक-3 के लिए जारी गाइडलाइन्स के बाद शुक्रवार को हरियाणा सरकार ने भी प्रदेश के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए थे.
देशभर में आज मनाई जाएगी ईद
आज देश भर में ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जाएगा. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही सुरक्षा उपायों के साथ ईद मनाने की अपील की है.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए राजस्थान: बचे हुए कांग्रेस विधायक जाएंगे जैसलमेर
राजस्थान कांग्रेस के गहलोत समर्थक विधायकों को बाड़ेबंदी के दौरान जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में शिफ्ट किया गया है. शुक्रवार को 88 विधायक जैसलमेर पहुंच चुके हैं. वहीं बचे हुए मंत्री विधायक आज जैसलमेर पहुंच सकते हैं.
कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद का संबोधन
इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण योजनाओं पर कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद दोपहर 1 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे.
एमपी में किल कोरोना अभियान-2 की शुरूआत
मध्यप्रदेश में आज से किल कोरोना अभियान-2 की शुरूआत होगी. इसके तहत लोगों के लिए मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग अनिवार्य रहेंगे. ये अभियान 14 अगस्त तक चलेगा.
आज से EPF का कंट्रीब्यूशन पहले की तरह 24 फीसदी होगा
आज से EPF का कंट्रीब्यूशन पहले की तरह 24 फीसदी होगा. इसमें 12 फीसदी कंपनी और 12 फीसदी कर्मचारी देगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन महीनों के लिए EPF का मंथली कंट्रीब्यूशन 24 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया था. जिसका समय 31 जुलाई को खत्म हो गया है. आज पुराने नियम लागू होंगे.