अंबालाः जमातियों की तलाश में हरियाणा की मस्जिदों में होगी छानबीन
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमातियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. अनिल विज ने अधिकारियो को पूरे प्रदेश में मस्जिदों की चेकिंग के आदेश दे दिए हैं.
नूंहः 5 दक्षिणी अफ्रीका नागरिकों समेत 300 सदस्यों को किया गया क्वांरटीन
हजरत निजामुद्दीन मरकज से नूंह जिले में आए दक्षिणी अफ्रीका के पांच तबलीगी जमातियों के साथ करीब 300 लोगों को प्रशासन की ओर से क्वारंटीन किया गया है. सभी की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
कैथलः निजामुद्दीन से आए 3 कोरोना संदिग्ध काबू
दिल्ली के निजामुद्दीन में मरकज से आए तीन व्यक्तियों को कैथल पुलिस ने ट्रेक कर कब्जे में लिया है. तीनों को कैथल सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
भिवानीः 8 कोरोना संदिग्धों को पुलिस ने किया क्वॉरंटाइन
भिवानी पहुंचे आठ जमातियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काबू किया है. आठों लोगों को लोहानी अस्पताल में क्वॉरेंटीन किया गया है.
अंबालाः निजामुद्दीन से 5 दर्जन जमाती पहुंचे अंबाला
दिल्ली निजामुद्दीन के मरकज के 5 दर्जन जमातियों के अंबाला पहुंचे की खबर सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 4 जमातियों को आइसोलेट किया गया है.