हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बढ़ती गर्मी के बीच केरल पहुंचा मॉनसून, जानिए हरियाणा में कब देगा दस्तक - haryana news

भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से पारा ऊपर चढ़ता जा रहा है. गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लू से अगले 24 घंटे तक कोई राहत मिलने के आसार नहीं है. हालांकि मॉनसून एक सप्ताह की देरी से केरल पहुंच गया है.

temperature in haryana today

By

Published : Jun 9, 2019, 9:57 AM IST

चंडीगढ़: उत्तर भारत के कई शहर एसी-कूलर को फेल कर देने वाली गर्मी से तप रहे हैं. भीषण गर्मी की तपिश झेल रहे देशवासियों को लू से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हर ओर लोग गर्मी से बचने के लिए उपाय करने में जुटे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार पारा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

वहीं मॉनसून एक सप्ताह की देरी से केरल पहुंच गया है. लक्षद्वीप और पूरे केरल के साथ ही तमिलनाडु व कर्नाटक के कुछ हिस्सों में 3 दिन से रुक-रुक कर हो रही है. दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अरब सागर के दक्षिण हिस्से के साथ ही केरल से आगे बढ़ रहा है. 48 घंटे में तमिलनाडु व बंगाल की खाड़ी के अधिकांश हिस्सों के साथ ही पूरे पूर्वात्तर में छा जाने की संभावना है.

राज्य में 10, 11 व 12 जून को 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से धूलभरी हवा चल सकती है. कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी के भी आसार हैं. प्री मॉनसून की बौछार 20 जून के बाद पड़ सकती हैं. जुलाई के पहले सप्ताह तक मानसून राज्य में दस्तक दे सकता है.

आपको बताते हैं कि आज प्रदेश में कितना तापमान रहने वाला है-

शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
अंबाला 44 27
भिवानी 46 29
फरीदाबाद 45 28
चंडीगढ़ 44 27
गुरुग्राम 45 30
हिसार 46 30
करनाल 44 26
कुरूक्षेत्र 44 27
रोहतक 46 27
नारनौल 46 31

ABOUT THE AUTHOR

...view details