चंडीगढ़: मोदी सरकार ने पहली कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए हैं. मोदी कैबिनेट की शुक्रवार शाम को हुई पहली बैठक में लिए गए पहले फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना का दायरा और शहीदों के बच्चों की छात्रवृत्ति बढ़ाना किसान व जवान का सम्मान है.
बराला ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को प्रचंड बहुमत देकर जैसी उम्मीद व आशा उनसे लगाई थी कैबिनेट के पहले ही फैसले में उसकी झलक दिखाई दे गई है. अब तक 2 हेक्टेयर से कम जमीन पर खेती करने वाले किसानों को ही सालाना 6 हजार रुपए की सम्मान निधि तीन किश्तों में मिलती थी. अब सभी किसानों को इसका लाभ मिलेगा. 2 हेक्टयर जमीन की सीमा लागू नहीं होगी. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में ये वादा किया था.