हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में बड़े मंत्री नहीं लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव, बोले सुभाष बराला - pm modi

बराला ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व व चुनाव समिति पहले ही स्पष्ट कर चुकी है इस पर ज्यादा चर्चा करना उचित नहीं है क्योंकि जल्द उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है.

subhash barala.

By

Published : Mar 30, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Mar 30, 2019, 1:16 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने स्पष्ट कर दिया है कि हरियाणा में बड़े मंत्रियों को लोकसभा चुनाव में मैदान में नहीं उतारा जाएगा. हालांकि राज्य मंत्रियों को कुछ जगह तरजीह दी जा सकती है. बराला ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व व चुनाव समिति पहले ही स्पष्ट कर चुकी है इस पर ज्यादा चर्चा करना उचित नहीं है क्योंकि जल्द उम्मीदवारों की घोषणा हो सकती है.

सुभाष बराला ने पीसी कर दी जानकारी.

वहीं सुभाष बराला ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जनता जानती है चौकीदार चोर नहीं है लेकिन चोर कौन है ये सब जानते हैं. बराला ने कहा कि जनता मानती है चौकीदार चोर नहीं प्योर हैं और पीएम बनना श्योर है.


सुभाष बराला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के 'मैं भी चौकीदार हूं' कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी. इसके तहत कल रविवार को हरियाणा में भी 11 कार्यक्रम रखें हैं. 10 लोकसभा के कार्यक्रम हैं जबकि एक अतिरिक्त गुरुग्राम में रखा है.

बराला ने कहा कि जो लोग मैं भी चौकीदार हूं का समर्थक है यानि खुद को चौकीदार मानता है वो इन कार्यक्रमों में पहुंचेंगे और पीएम मोदी का संबोधन सभी जगहों पर एक साथ होगा.

सभी कार्यक्रमों में केंद्र और प्रदेश के तमाम नेताओं की जिम्मेदारी लगाई गई है. गुरुग्राम में सीएम मनोहर लाल मौजूद रहेंगे, फरीदाबाद में सुभाष बराला, कृष्णपाल गुज्जर, विपुल गोयल रहेंगे. अम्बाला में अनिल विज जबकि कुरुक्षेत्र में कृष्ण बेदी मौजूद होंगे.

करनाल में कृष्ण लाल पंवार और नायब सैनी शामिल होंगे. सोनीपत में कविता जैन. इसी तरह रोहतक में ओपी धनकड़, मनीष ग्रोवर, चौधरी बीरेंद्र सिंह होंगे. इसके साथ ही हिसार में कैप्टन अभिमन्यु मौजूद रहेंगे. इसके अलावा सिरसा में कर्ण देव कंबोज शामिल होंगे.

Last Updated : Mar 30, 2019, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details