हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

होली पर भूलकर भी किया ये काम तो खैर नहीं! - पुलिस प्रशासन

रंगों के त्यौहार होली पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात कर लिए है. प्रशासन ने पुलिस और पीसीआर को अलर्ट कर दिया है और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं.

प्रतिकात्मक फोटो

By

Published : Mar 21, 2019, 6:07 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 10:02 AM IST

चंडीगढ़: रंगों के त्योहार होली पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात कर लिए है. प्रशासन ने पुलिस और पीसीआर को अलर्ट कर दिया है और संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. चंडीगढ़ पुलिस ने निर्देश जारी कर दिया है कि लड़कियों के साथ ईव-टीजिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

अंडे मारे तो खैर नहीं

होली पर किसी ने अंडे मारे तो चंडीगढ़ पुलिस उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लगी. बता दें कि गेडी रूट, सुखना लेक, कॉलेज और पी.यू. में अंडे मारकर युवक होली खेलतें हैं. अंडे मारने से घायल होने का खतरा बना रहता है, इसलिए अगर किसी ने अंडे मारने की कोशिश की तो पुलिस की ओर से उसे बक्शा नहीं जाएगा.
सुबह 9 बजे से होली खेली जाएगी. चंडीगढ़ पुलिस ने 64 नाके लगाए है. इतना ही नहीं 6 गजटेड ऑफिसर, 26 इंस्पेक्टर और 860 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. मोहाली और पंचुकला से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जाएगी.

गर्ल्स कॉलेज और हॉस्टल के बाहर भी सुरक्षा कड़ी रहेगी. वहीं मार्केट स्थल में भी सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी. चंडीगढ़ पुलिस ने गेड़ी रूट को सिमित वाहन क्षेत्र घोषित कर दिया है.
हंगामा करने और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वालों पर भी पुलिस की गाज गिरेगी. इसके साथ ही हिदायतें जारी की गई है कि अगर लड़कियों के साथ कोई भी किसी भी तरह की छेड़खानी करेंगे तो उसे बक्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Mar 21, 2019, 10:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details