हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उसी ग्राउंड पर भाषण देंगी प्रियंका जहां कभी दादी इंदिरा ने भरी थी हुंकार - इंदिरा गांधी

राजनीति में हर एक चीज दूसरी चीज से जुड़ी होती है. राजनीति में कुछ भी बेमतलब नहीं होता. सियासतदान अपने लिए हर वो रास्ता तलाशते हैं जो उन्हें कुर्सी के करीब ले जाये. ऐसा ही कुछ पिछले दिनों कांग्रेस में भी घटित हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी दादी जैसी दिखने वाली बहन को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दे दी. इसका भी बड़ा मतलब था प्रियंका गांधी न सिर्फ इंदिरा जैसी दिखती हैं बल्कि लोग कहते हैं कि उनका अंदाज भी कुछ वैसा ही है. इसी को भुनाने के लिए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को आगे किया है.

अंबाला में प्रियंका

By

Published : May 6, 2019, 10:40 PM IST

Updated : May 7, 2019, 12:04 AM IST

अंबाला:आज प्रियंका गांधी पहली बार हरियाणा आ रही हैं. वो यहां दो रैलियां और एक रोड शो करेंगी. इनमें से एक रैली वो अंबाला में करेंगी. प्रियंका गांधी अंबाला के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी और कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा के लिए वोट मांगेंगी.

जानिये इंदिरा को देखने वाले लोग प्रियंका के बारे में क्या कहते हैं

पहली बार हरियाणा में प्रियंका
प्रियंका गांधी वैसे ते पहले भी चुनाव प्रचार करती रही हैं लेकिन उन्होंने हमेशा खुद को अमेठी और रायबरेली तक ही सीमित रखा. लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. महासचिव बनाकर देशभर में उनसे प्रचार कराया जा रहा है. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए प्रियंका गांधी हरियाणा आ रही हैं और ये पहली बार है जब प्रियंका गांधी हरियाणा में प्रचार के लिए आएंगी. इससे पहले कभी भी उन्होंने हरियाणा में प्रचार नहीं किया है.

अपनी दादी के साथ प्रियंका, साथ में हैं राहुल गांधी (फाइल फोटो)

जहां दादी ने भरी थी हुंकार वहीं भाषण देंगी प्रियंका
अंबाला के जिस गांधी मैदान पर प्रियंका गांधी की जनसभा रखी गई है वो कई मायनों में ऐतिहासिक है. इस मैदान पर दो बार इंदिरा गांधी रैली कर चुकी हैं और अब इसी मैदान पर प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार कुमारी सैलजा के लिए वोट मांगेंगी.

इंदिरा गांधी के साथ राजीव गांधी का पूरा परिवार (फाइल फोटो)

चुनौति बढ़ेगी या मिलेगी ऊर्जा ?
प्रियंका गांधी पहली बार जब अंबाला में रैली को संबोधित कर रही होंगी तो उन्हें अपनी दादी की जरूर याद आएगी और रैली के बाद उनकी दाद इंदिरा गांधी की रैली से इस रैली की तुलना भी होगी तो एक तरीके से प्रियंका गांधी के लिए चुनौती तो होगी ही कि वो भीड़ पर उसी तरीके से प्रभाव छोड़ें जिस तरीके से इंदिरा का प्रभाव होता था. क्योंकि अंबाला में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने दादी को भी सुना और अब पोती को भी परखेंगे.

Last Updated : May 7, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details