चंडीगढ़:हरियाणा में कई सियासी सूरमा ऐसे हैं जो प्रदेश से बाहर जाकर चुनाव में मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनका इतना असर है कि कई राजनीतिक पार्टियों ने इन्हें खुद बुलाकर टिकट ऑफर की है. इनमें से कोई हरियाणवी उत्तर प्रदेश में ताल ठोक रहा है तो कोई राजधानी दिल्ली से चुनाव मैदान में है.
तेज बहादुर यादव
हरियाणा में रेवाड़ी के रहने वाले तेज बहादुर यादव उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के सामने चुनाव मैदान में हैं. तेज बहादुर को आप जानते होंगे ये वही बर्खास्त बीएसएफ जवान हैं जिन्होंने बीएसएफ के खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाये थे जिसके बाद बीएसएफ ने इन्हें बर्खास्त कर दिया था. इसके बाद पीएम मोदी से तेज बहादुर ने मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन पीएम की ओर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर तेज बहादुर ने पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. अब तेज बहादुर को सपा ने अपना कैंडिडेट बनाया है.
विजेंद्र सिंह
दुनिया में मशहूर बॉक्सर विजेंद्र सिंह कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण दिल्ली से ताल ठोक रहे हैं. विजेंद्र सिंह हरियाणा के भिवानी से आते हैं. और इन्होंने बॉक्सिंग में भारत को कई बार मेडल दिलाये हैं.
पूर्व जनरल वीके सिंह
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. वीके सिंह हरियाणा के भिवानी जिले से ताल्लुक रखते हैं. मोदी सरकार में मंत्री रहे हैं.