चंडीगढ़: सेना में जाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. भारतीय थल सेना में 20 से 30 जुलाई तक महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, भिवानी, एवं चरखी दादरी जिलों के उम्मीदवारों के लिए रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में खुली भर्ती का आयोजन किया जाएगा. उम्मीदवारों को भर्ती के लिए रैली मैदान में मैट्रिक व दस जमा दो के मूल प्रमाण पत्रों, बोनाफाइड हरियाणा निवास प्रमाण पत्र की कॉपी, जाति प्रमाण पत्र और चरित्र प्रमाण पत्र लाना जरूरी है.
20 से 30 जुलाई तक सेना में खुली भर्ती, साथ ले जाना ना भूलें ये दस्तावेज
जिले के राव तुलाराम स्टेडियम में 20 से 30 जुलाई तक सेना में खुली भर्ती होगी. जिसमें प्रदेश के 4 जिलों के युवा हिस्सा ले सकेंगे.
युवाओं के पास सुनहरा मौका
खुली भर्ती के दौरान इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत:
- एनसीसी धारक मूल प्रमाण साथ लेकर आएं
- खेल प्रमाण पत्र धारक मूल प्रमाण पत्र के साथ डायरेक्टर डिर्पाटमेंट ऑफ यूथ अफेयर्रस हरियाणा द्वारा जारी किया ग्रेडेसन सर्टिफिकेट होना आवश्यक है
- खेलकूद प्रमाण रैली तिथि से केवल दो साल के अंदर का ही मान्य होगा
- यदि उपरोक्त ग्रेडेशन प्रमाण पत्र साथ नहीं होगा तो कोई बोनस अंक नहीं दिया जाएगा
- सैनिक,भूतपूर्व सैनिक और विधवाओं के पुत्र के रिलेशन सर्टिफिकेट का मूल प्रमाण पत्र होना आवश्यक है
- NIOS व हरियाणा ओपन उम्मीदवार अपने साथ 8वी और 9वीं कक्षा का स्थानान्तरण प्रमाण पत्र साथ में लेकर आएं
- उम्मीदवार 20 पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर आएं और तीन महीने से पुराने फोटो नहीं होने चाहिए
- उम्मीदवार भर्ती के दौरान अपने सभी मूल दस्तावेज और उनकी दो फोटो कॉपी साथ में ले आएं
- दस्तावेजों की मूल प्रतिलिपि नहीं होने पर उम्मीदवारों को रैली में भाग नहीं लेने दिया जाएगा
- 21 साल से कम उम्मीदवार को अविवाहित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा
- जिस पर स्वयं, माता-पिता व सरपंच के हस्ताक्षर होने चाहिए
- उम्मीदवार अपना एफिडेविट रैली नोटिफिकेशन में दिए सैंपल अनुसार बनवाकर लाएं