हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम खट्टर से मिले रणदीप हुड्डा, BJP में जाने के कयास तेज - latest news

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सीएम खट्टर से मुलाकात की जानकारी ट्विटर पर दी. उन्होंने लिखा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर साब से मुलाकात की और उन्हें बधाइयां दीं, उन रिफॉर्म्स के लिए जो वो सभी सेक्टर्स में लेकर आए हैं.

सीएम खट्टर से मिले रणदीप हुड्डा

By

Published : Jul 8, 2019, 8:52 PM IST

चंडीगढ़: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुलाकात की है. इसके साथ ये कयास लगाए जा रहें हैं कि वो बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. रणदीप हुड्डा ने सीएम खट्टर से मुलाकात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर से दी है. उन्होंने सीएम के साथ हाथ मिलाते हुए तस्वीर शेयर की है.

ये भी पढ़ें- ये है हरियाणा सरकार का 'सुपर ब्रेन योगा', स्कूलों में बच्चों ने शुरू की कान पकड़कर 'उठक-बैठक

अपने ट्वीटर अकाउंट पर मनोहर लाल खट्टर के साथ मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा ने लिखा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर साब से मुलाकात की और उन्हें बधाइयां दीं, उन रिफॉर्म्स के लिए जो वो सभी सेक्टर्स में लेकर आए हैं. उन्होंने आगे तारीफ करते हुए लिखा कि जिस स्तर की पारदर्शिता उनकी सरकार में है वो अनुकरणीय है. उन्होंने आगे लिखा कि जिस भी तरह से मदद की जरूरत है, मैंने अपनी होम स्टेट हरियाणा के लिए की है.

बात दें कि हरियाणा में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. जिसको देखते हुए बीजेपी चाह रही होगी कि एक्टर रणदीप हुड्डा उनके पाले में आ जाएं. बता दें कि एक्टर रणदीप हुड्डा हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details