चंडीगढ़: हरियाणा में रामनवमी बहुत धूमधाम से मनाई गई. सुबह से ही मंदिरों में हवन, कंजका पूजन, रामायण पाठ का सिलसिला चलता रहा. इस अवसर पर जगह-जगह झांकियां भी निकाली गई.
कैथल में श्रद्धालुओं ने भ्रूण हत्या रोकने की ली शपथ
वहीं कैथल में मां दुर्गा की अराधना करते हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि नन्हीं कन्याएं माता का रूप होती हैं और आज के दिन सबको शपथ लेनी चाहिए कि भ्रूण हत्या न करेंगे और न किसी को करने देंगे.
यमुनानगर में भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
इसी कड़ी में यमुनानगर में भी नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह पाया गया. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में अष्टमी और नवमी की पूजा की. इस दौरान भजन और कीर्तन के माध्यम से मां का गुणगान किया गया.
धर्मबीर सिंह ने जीत का किया दावा
वहीं भिवानी में महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह भी देवी की शरण में पहुंचे और प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने का दावा भी किया.