चंडीगढ़: हरियाणा में कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता और दो बार मुख्यमंत्री रह चुके भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सोनीपत सीट से करारी हार का सामना पड़ा. हुड्डा को हराने के लिए बीजेपी के टिकट पर कभी उन्हीं के साथ कांग्रेस में रहे रमेश कौशिक थे.
हुड्डा ने कभी कटवाया था कौशिक का टिकट!
कौशिक और हुड्डा का कनेक्शन बहुत पुराना है. रमेश कौशिक भी पुराने कांग्रेसी हैं. 2005 में रमेश कौशिक राई से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़े और जीते. हुड्डा सरकार में उन्हें मुख्य संसदीय सचिव बनाया गया. लेकिन 2009 के विधानसभा चुनाव में हुड्डा ने कौशिक को टिकट नहीं दिया. उसके बाद उन्होंने हुड्डा पर कई आरोप लगाए. इसके बाद हुड्डा और कौशिक के बीच दूरियां बढ़ती गईं और 2013 में वो कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए. लेकिन मोदी लहर में जिस हुड्डा ने कभी कौशिक का टिकट कटवा दिया था उसे उन्होंने डेढ़ लाख से ज्यादा वोट से पटखनी दी.