चंडीगढ़:अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
'बीजेपी के खिलाफ करेंगे प्रचार'
हरियाणा के प्रभारी अशोक बल्हारा ने कहा कि चुनाव में बीजेपी के खिलाफ प्रचार करेंगे और लोगों को समाज को तोड़ने वाली बीजेपी सरकार को वोट नहीं करने की अपील करेंगे.
'एक सीट को छोड़कर 9 सीटों पर जताएंगे विरोध'
हालांकि की जाट नेताओं ने कहा कि हरियाणा की सभी 9 सीटों पर बीजेपी की खिलाफत करेंगे. जबकि हिसार में फैसला लोगों के विवेक पर छोड़ेंगे.
'बीरेंद्र सिंह ने किया हमारा समर्थन'
बल्हारा ने कहा चौधरी बीरेंद्र सिंह ने आंदोलन के दौरान हमारा समर्थन किया है. इसलिए उनका विरोध नहीं करेंगे और समर्थन भी नहीं करेंगे.
'हिसार की जनता विवेक से करे वोट'
इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद दुष्यंत चौटाला का हिसार में विरोध बिल्कुल नहीं करेंगे और हिसार के लोगों से अपील विवेक के आधार पर वोट करें.