चंडीगढ़: कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल ने बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर पर निशाना साधा है. पवन बंसल ने कहा कि चुनाव प्रचार में स्कूल के बच्चों का उपयोग करना आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग से की है, लेकिन हमारा मकसद उनका नामांकन रद्द कराना नहीं है. उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि वे आचार संहिता की पालना करें.
पवन बंसल बोले- किरण खेर आचार संहिता का पालन करें
कांग्रेस उम्मीदवार पवन बंसल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्काई बस वाले बयान को लेकर कहा कि किरण खेर स्पष्टीकरण दें कि वो मोनोरेल चाहती है या स्काई बस. उन्होंने कहा कि पांच साल में मिनी बस तक चला नहीं सके अब बातें आसमान की कर रहे हैं.
पवन बंसल, कांग्रेस उम्मीदवार, चंडीगढ़
बता दें कि लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार किरण खेर को बच्चों को चुनाव प्रचार में शामिल किए जाने पर चुनाव आयोग ने किरण खेर के खिलाफ नोटिस जारी किया था. वहीं बंसल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्काई बस वाले बयान को लेकर कहा कि किरण खेर स्पष्टीकरण दें कि वो मोनोरेल चाहती है या स्काई बस. उन्होंने कहा कि पांच साल में मिनी बस तक चला नहीं सके अब बातें आसमान की कर रहे हैं.