हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आय से अधिक संपत्ति केस: ओपी चौटाला के खिलाफ ईडी की चार्जशीट - अजय चौटाला

शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा काट रहे ओपी चौटाला पर आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के केस लंबित हैं. उनकी संपत्ति भी आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज हुई FIR के आधार पर ही अटैच की गई थी.

op chautala

By

Published : Apr 25, 2019, 7:50 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के खिलाफ ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. ये चार्जशीट आय से अधिक संपत्ति मामले में दायर की गई है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ईडी ने ओपी चौटाला की कुछ संपत्ति भी अटैच की थी.

ये संपत्ति हुई थी अटैच
ओम प्रकाश चौटाला के 3.68 करोड़ रुपये के फ्लैट, प्लॉट, एक घर और जमीन को अटैच किया गया था.जो दिल्‍ली, सिरसा और पंचकूला में स्थित हैं.

पूरा केस समझिये
शिक्षक भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा काट रहे ओपी चौटाला पर आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के केस लंबित हैं. उनकी संपत्ति भी आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत दर्ज हुई FIR के आधार पर ही अटैच की गई थी. दरअसल सीबीआइ ने ओम प्रकाश चौटाला, उनके बेटों अभय चौटाला और अजय चौटाला के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था. उन पर 1993 से 2006 के बीच अवैध तरीके से करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details