चंड़ीगढ़: हरियाणा के बिजली वितरण निगमों ने गर्मी और धान रोपाई को ध्यान में रखते हुए बिजली आपूर्ति के लिए पूरी तैयारी कर ली है. पिछले साल प्रदेश में बिजली की अधिकतम मांग 10,295 मैगावाट दर्ज की गई थी, इस साल बिजली की अधिकतम मांग 10824 मैगावाट अनुमानित है जिसे पूरा करने के लिए निगमों के पास पर्याप्त बिजली उपलब्ध है.
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रवक्ता ने बताया कि बिजली निगमों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक शत्रुजीत कपूर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस करके सभी सर्कलों में सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं.
48 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदला जाएगा
उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सब डिविजनल बिजली दफ्तरों में ट्रांसफार्मर बैंक बनाने तथा कोई भी ट्रांसफार्मर खराब होने की स्थिति में उसे 48 घंटे में बदलकर बिजली सप्लाई शुरू करने के आदेश दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रत्येक सब डिविजन में ट्रांसफार्मरों के लाने-ले जाने के लिए भी सही व्यवस्था करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि इसकी वजह से उपभोक्ताओं को किसी समस्या का सामना न करना पड़े.
धान रोपाई के सीजन में विशेष ध्यान
उन्होंने बताया कि धान रोपाई के सीजन को ध्यान में रखते हुए दोनों निगमों द्वारा लाइनों व उपकरणों के रखरखाव और मरम्मत का विशेष ध्यान रखा गया है. धान रोपाई के दौरान किसानों की सुविधा के लिए सभी सब डिविजनों में किसानों के व्हाट्स-एप्प ग्रुप बनाने के आदेश दिए गए हैं, ताकि कहीं भी बिजली आपूर्ति बाधित होने पर तुरंत जानकारी मिल सके और तुरंत कार्रवाई करके इसे ठीक किया जा सके.