चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी आज चंडीगढ़ में बड़ी रैली करने वाली है. इस रैली अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेता शिरकत करेंगे. रैली का समय दोपहर डेढ़ बजे का था लेकिन अभी तक रैली शुरू नहीं हुई है. वहीं रैली स्थल पर 300 से 400 लोग ही मौजूद हैं.
चंडीगढ़ में केजरीवाल की रैली, मैदान लगभग खाली, फिलहाल पहुंचे मात्र 300 से 400 लोग - haryana news
रैली का मैदान अभी तक लगभग खाली है और फिलहाल 300 से 400 लोग ही पहुंचे हैं. रैली शुरू होने का समय 1:30 बजे था.
रैली का मैदान अभी तक लगभग खाली है और फिलहाल 300 से 400 लोग ही पहुंचे हैं. रैली शुरू होने का समय 1:30 बजे था.
इस रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आप के चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार हरमोहन धवन, पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, संगरूर से सासंद भगवंत मान शिरकत करने वाले हैं.
वहीं इस रैली को लेकर चंडीगढ़ भाजपा के अध्यक्ष संजय टंडन ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि आप ड्रामेबाजों की पार्टी है और केजरीवाल हमेशा कोई न कोई ड्रामा करते हैं. लोकसभा चुनाव आते ही बरसाती मेंढक अपने बिलों से निकलने लगे हैं.