चंडीगढ़: हाल ही में नीति आयोग ने लिंगानुपात को लेकर एक रिपोर्ट जारी की जिसमें हरियाणा को देश में 12वें नंबर पर दिखाया गया और रिपोर्ट का बेस ईयर 2014 -16 दिखाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में लिंगानुपात में मामूली वृद्धि हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश में 2 साल में मात्र एक नंबर की वृद्धि हुई है. 2014 में लिंगानुपात 871 था जोकि 2016 तक मात्र 872 हुआ है.
जब इस मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रिपोर्ट का बेस ईयर गलत है क्योंकि हमारी सरकार में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान 22 जनवरी 2015 में शुरू किया गया था और उसके बाद इसमें बहुत सुधार हुआ है.