दिल्ली- 2019 का लोकसभा चुनाव कितना अहम और रोचक है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कभी पानी पी-पीकर कांग्रेस को कोसने वाले अरविंद केजरीवाल कांग्रेस से ही गठबंधन करने के लिए आतुर नज़र आ रहे हैं. हरियाणा में 'आप' ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर लिया है फिर भी वो कांग्रेस की ओर ताक रही है. लेकिन कांग्रेस हरियाणा में गठबंधन करने को तैयार नहीं है और अकेले दिल्ली में गठबंधन से आम आदमी पार्टी को ऐतराज़ है. इसीलिए दोनों पार्टियों गठबंधन न होने के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही हैं.
देखिए ट्विटर पर कैसे होता रहा वार-पलटवार
राहुल गांधी ने 15 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर ट्वीट कर कहा कि हम तो दिल्ली में अब भी गठबंधन के लिए तैयार हैं लेकिन अरविंद केजरीवाल ने एक और यू-टर्न ले लिया है.
इसके बाद 15 अप्रैल को ही करीब 11 बजकर 40 मिनट पर अरविंद केजरीवाल ने गोपाल राय का एक ट्वीट रिट्वीट किया. जिसमें लिखा था कांग्रेस बीजेपी को जिताना चाहती है.