महेंद्रगढ़ःनारनौल के महावीर चौक पर लोगों ने जाम लगा दिया. इसी रोड से सीएम का काफिला भी गुजरना था. जाम की खबर मिलते ही सीएम के काफिले का रूट बदल दिया गया.
डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
दरअसल नारनौल के एक निजी अस्तपताल पर लापरवाही का आरोप लगा है प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि महिला का इलाज इस अस्पताल में चल रहा था लेकिन डॉक्टर्स की लापरवाही से महिला की मौत हो गई. परिजनों की मानें तो महिला की टांग में रॉड डाली गई थी लेकिन उसके पैर का जख्म ठीक नहीं हुआ और अब उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने लगाया जाम
डॉक्टर्स की लापरवाही से गुस्सा परिजनों ने महावीर चौक पर जाम लगा दिया. इसी चौक से सीएम के काफिले को भी गुजरना था लेकिन जाम की स्थिति को देखते हुए सीएम के काफिले का रूट बदल दिया गया. लोगों को समझाने के लिए राज्य सरका में मंत्री कृष्ण बेदी पहुंचे लेकिन परिजन नहीं माने.
'डॉक्टर ने दी जान से मारने की धमकी'
परिजनों का आरोप है कि जब डॉक्टर से कागजात मांगे गए तो उसने इलाज के कागज फाड़ दिये और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. जिससे गुस्साए लोगों ने महावीर चौक पर महिला के शव को रखकर जाम लगा दिया. जाम की वजह से आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.