हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'राम रहीम को अगर पैरोल मिली तो कानून व्यवस्था बिगड़ने का बड़ा खतरा' - Ram Rahim's parole

लॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट नवकिरण सिंह ने सरकार को आगाह किया है कि राम रहीम को अगर पैरोल मिल जाती है तो कानून-व्यवस्था बिगड़ने का बड़ा खतरा है.

लॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स ने किया राम रहीम की पैरोल का विरोध

By

Published : Jun 29, 2019, 6:58 PM IST

चंडीगढ़:बलात्कार और हत्या के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम को पैरोल दिए जाने पर अभी से सरकार को चेतावनी मिलनी शुरू हो गई हैं. राम रहीम को पैरोल मिलना अभी बाकी है मगर जिस तरह से राम रहीम की पैरोल को लेकर पिछले दिनों हरियाणा सरकार के मंत्रियों के सुर थे.

उसके बाद लॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल हरियाणा सरकार को चेतावनी दी है कि अगर बलात्कारी बाबा राम रहीम को पैरोल दी गई तो वो इस फैसले के खिलाफ न्यायालय में जाएंगे. नवकिरण सिंह ने कहा कि सरकार अगर कोई ऐसा फैसला देती है तो उस फैसले को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम ने दिए बड़े संकेत, जानें कब हो सकता है मतदान

लॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल जनरल सेक्टरी एडवोकेट नवकिरण सिंह ने सरकार को आगाह किया है कि राम रहीम को अगर पैरोल मिल जाती है तो कानून-व्यवस्था बिगड़ने का बड़ा खतरा है. लॉयर्स फॉर ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल के सदस्य चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. नवकिरण सिंह ने आरोप लगया कि हरियाणा सरकार राम रहीम को छोड़ने का प्रयास तो कर रही है. नवकिरण ने कहा कि 2 साल की सजा के बाद एग्रीकल्चर पैरोल दी जा सकती है, मगर सेक्शन 6 में ये भी लिखा गया है कि जिस कैदी के पैरोल पर आने के बाद कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है या प्रदेश की सुरक्षा को खतरा हो ऐसे कैदी को पैरोल नहीं दी जा सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details