हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खबर का असरः कथित चमत्कारी पानी पर प्रतिबंध, जांच में पाया गया खतरनाक - पानी पर प्रशासन की रोक़

अब प्रशासन ने बाकायदा उस ट्यूबवेल पर नोटिस लगा दिया है कि ये पान पीने के लायक नहीं है इसीलिए इस पानी को लेकर न जाएं. जिसके बाद अलग-अलग प्रदेशों से आए लोग यहां परेशान होते दिखाई दिए.

चमत्कारी पानी

By

Published : Jun 8, 2019, 9:25 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 9:34 PM IST

रेवाड़ीःगांव गुजरीवास में कथित चमत्कारी पानी को लेकर लोगों में बढ़ रहे अंधविश्वास पर Etv Bharat की खबर का बड़ा असर हुआ है. अब प्रशासन ने यहां से पानी ले जाने पर रोक लगा दी है. क्योंकि जांच में यहां का पानी खतरनाक पाया गया है.

Etv Bharat की खबर से जागा प्रशासन

गांव गुजरीवास में लगभग 6 महीने से कथित चमत्कारी पानी निकल रहा था और दूर-दराज से लोग पानी लेने आ रहे थे. कोई दावा कर रहा था कि शुगर के मरीजों को फायदा हो रहा है, कोई दावा कर रहा था कि खुजली वाले मरीजों को फायदा हो रहा है तो कोई दावा कर रहा था कि दाद के मरीजों को फायदा पहुंच रहा है. इस पानी की खबर Etv Bharat ने प्रशासन तक पहुंचाई. इसके बाद प्रशासन ने पानी की जांच की तो पता चला कि पानी में काफी मात्रा में बैक्टीरिया हैं और ये पानी पीना तो छोड़िए नहाने के लायक भी नहीं है.

देखिए एक दिन में कैसे बदल गई तस्वीर

प्रशासन ने लगाई रोक

अब प्रशासन ने बाकायदा उस ट्यूबवेल पर नोटिस लगा दिया है कि ये पान पीने के लायक नहीं है इसीलिए इस पानी को लेकर न जाएं. जिसके बाद अलग-अलग प्रदेशों से आए लोग यहां परेशान होते दिखाई दिए.

पानी की मांग लेकर डीसी कार्यालय पहुंचे लोग

जब लोगों को पानी नहीं मिला और पता चला कि प्रशासन ने रोक लगा दी है तो वो डीसी कार्यालय पर ये मांग लेकर पहुंच गए कि उन्हें पानी दिलवाया जाए. कई लोगों का कहना था कि वो काफी दूर से आए हैं तो कम से कम अब उन्हें पानी ले जाने दिया जाए. बाद में वो नहीं आएंगे. डीसी कार्यालय पर पहुंचे लोगों में कोई हिमाचल से आया था तो कोई दिल्ली से. इनमें से कोई अपने रिश्तेदारों से इस पानी के बारे में सुनकर यहां पहुंचा था तो कोई इंटरनेट पर देखकर.

क्लिक कर देखें वीडियो

जनस्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में क्या आया ?

जनस्वास्थ्य विभाग ने बाकायदा इस पानी की जांच की जिसमें निकलकर सामने आया कि ये पानी पीने लायक नहीं है इसमें भारी मात्रा में बैक्टीरिया हैं.

लिंक पर क्लिक कर जानें क्या था पूरा मामला- अंधविश्वास या विज्ञानः ट्यूबवेल के पानी से शुगर ठीक होने का दावा, दूर-दूर से आ रहे लोग

जानिए इस पानी में कौन-सा पदार्थ कितनी मात्रा में है और उसकी असली मात्रा कितनी होनी चाहिए.

पदार्थ का नाम पदार्थ की मात्रा कितनी होनी चाहिए मात्रा
पानी में घुला ठोस पदार्थ 2669 मिग्रा. 500 मिग्रा.
ठोस कैल्शियम कार्बोनेट 910 200
कैल्शियम 180 75
मैग्नीशियम 110 30
क्लोराइड 1001 250
क्षार 1050 200
फ्लोराइड 1.88 1.0
आयरन 0.06 1.0
नाइट्रेट 18.9 45
सल्फेट 73 200
पीएच 8.24 6.5 से 8.5
जिंक 0.05 5.0
मैग्नीज 0.03 0.1
लैड 0.003 0.01
Last Updated : Jun 8, 2019, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details