चंडीगढ़: सांसद किरण खेर ने सेक्टर-27A स्थित जाट भवन में सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास किया. 20 किलोवॉट का ये रूफटॉप सोलर प्लांट अब करीब तीन महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा.
सांसद किरण खेर ने किया सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास, कहा- जनहित कार्यों के लिए हमेशा तैयार - शिलान्यास
सांसद किरण खेर चंडीगढ़ पहुंची. जहां उन्होंने सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास किया.
सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास
लोगों को मिले अच्छा वातावरण
इस दौरान किरण खेर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो जनहित कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहती हैं और उनकी यही कोशिश रहती है कि चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोगों को कोई कमी न हो. उन्हें बिजली, पानी, शिक्षा, सीवरेज, स्वास्थ्य के साथ-साथ अच्छा वातावरण मिले.
शहीदों को श्रद्धांजलि
वहीं समारोह के दौरान लोगों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन भी रखा.