हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का विस्तार, 24 वरिष्ठ पदाधिकारी और 20 जिलाध्यक्ष नियुक्त - चंडीगढ

जननायक जनता पार्टी ने अपने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में 44 महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Mar 23, 2019, 7:49 AM IST

चंडीगढ: जननायक जनता पार्टी ने अपने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में 44 महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं.

इन्हें मिली है जिम्मेदारी

जेजेपी ने करनाल निवासी माई लाल कश्यप को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है जबकि कैथल निवासी हरी किशन सैनी, महेंद्रगढ़ निवासी अमर सिंह जांगड़ा, हिसार निवासी राम मेहर जोगी, दादरी निवासी विनोद मोड़ी, अंबाला निवासी अशोक माल्वा, हिसार निवासी राजकुमार दनौदिया और राय सिंह प्यारेवाला समेत सात इस प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रभारी और प्रदेशाध्यक्ष बैठक कर सभी पदाधिकारियों के नाम तय किए.

महासचिव और प्रदेश सचिव नियुक्त किए

वहीं पार्टी ने इस प्रकोष्ठ में छह प्रदेश महासचिव और सात प्रदेश सचिव नियुक्त किए है. महासचिव पद की जिम्मेदारी इसराना निवासी राजकुमार बैरागी, भिवानी निवासी कृष्ण वर्मा, जींद निवासी राजू सैन, हिसार निवासी कृष्ण गंगवा पार्षद, सोनीपत निवासी जगमाल सैनी और सूबेदार चतर सिंह जांगड़ा को दी गई है.प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिवों की नियुक्ति में नवीन ठाकुर, रविंद्र सैनी, राजकुमार मोजावास, नरेश पांचाल, सुनील जांगड़ा, उमेद सैन और स्वर्ण सिंह कंबोज के नाम शामिल है.

संगठन सचिव और प्रचार सचिव
इसके अलावा पार्टी ने संगठन सचिव और प्रचार सचिव के पद पर भी नियुक्तियां की है. राजकुमार तलवंड़ी को संगठन सचिव बनाया है. वहीं संजय जोगी और गुरु देवेंद्र सिंह संधू रामगढ़िया को प्रचार सचिव की जिम्मेदारी सौंपी हैं.

जिला स्तर पर इन्हें मिली जिम्मेदारी
पार्टी ने जिला स्तर की नियुक्तियों में 20 जिला प्रधान नियुक्त किए है. प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष राममेहर ठाकुर ने बताया कि पंचकूला जिले में प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी पवन सैनी, यमुनानगर में परमानंद जोगी, अंबाला में राजेंद्र कोकी, कुरुक्षेत्र में संजीव कश्यप, कैथल में प्रेम ग्यौंग, पानीपत में सत्यनारायण जांगड़ा, सोनीपत में जुगती राम बैरागी, रोहतक में सुरश गिरावड़ को दी गई है.

राममेहर ठाकुर ने ये भी बताया कि झज्जर में मनोज पांचाल, रेवाड़ी में टेक चंद सैनी, भिवानी में बृज लाल जोगी, जींद में राजमल सैनी, हिसार में सज्जन लावट, पलवल में संजय बघेल, नूंह में शहाबुद्दीन घासेड़ा, गुरुग्राम में सुरेंद्र जांगड़ा, दादरी में अमरजीत सोनी, फतेहाबाद में रमेश कंबोज, महेंद्रगढ़ में लखी राम सोनी और फरीदाबाद में हातम अधाना पार्षद पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details