10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सेना ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें कैसे करें आवेदन
20 से 30 जुलाई, 2019 तक रेवाड़ी के राव तुला राम स्टेडियम में महेंद्रगढ़, भिवानी, रेवाड़ी और चरखी दादरी के लिए भर्ती रैली होगी. 20 से 30 अगस्त, 2019 तक तेजली स्टेडियम जगाधरी (यमुनानगर) में जिला अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पंचकूला और चंडीगढ़ के लिए भर्ती रैली होगी
चंडीगढ़: 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए भारतीय सेना में बंपर नौकरियों का पिटारा खुला है. भर्तियां अक्तूबर तक चलेंगी, हरियाणा सरकार ने जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वो प्रदेश में होने वाली भर्ती रैलियों के लिए सेना अधिकारियों को पूरा सहयोग करें.
इसमें 400 मीटर ट्रैक वाला मैदान और चिकित्सा जांच के लिए उपयुक्त बुनियादी ढांचा मुहैया करवाना शामिल है. सैनिक और अर्धसैनिक कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि जिला हिसार, यमुनानगर, अम्बाला, रोहतक और रेवाड़ी के उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है.
इसमें उन्हें रैली स्थल पर उपयुक्त प्रशासनिक व्यवस्था करने, कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने और रैली के सटीक संचालन हेतु सहयोग करने को कहा गया है.
बता दें कि कि 20 से 30 जुलाई, 2019 तक रेवाड़ी के राव तुला राम स्टेडियम में महेंद्रगढ़, भिवानी, रेवाड़ी और चरखी दादरी के लिए भर्ती रैली होगी. 20 से 30 अगस्त, 2019 तक तेजली स्टेडियम जगाधरी (यमुनानगर) में जिला अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पंचकूला और चंडीगढ़ के लिए भर्ती रैली होगी.
20 से 27 सितम्बर, 2019 तक खडगा स्टेडियम, अम्बाला छावनी में हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर और राजस्थान की महिला उम्मीदवारों के लिए भर्ती रैली होगी. 9 से 18 अक्तूबर, 2019 तक राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक में जिला रोहतक, सोनीपत, झज्जर व पानीपत के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.