चंडीगढ़: प्रदेश में 12 मई को हो रहे चुनाव में सभी पोलिंग स्टेशनों पर पीने का पानी और ओआरएस पैकेटस की समुचित व्यवस्था की जाएगी. वहीं इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग एम्बुलेंस सहित प्राथमिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी.
सभी पोलिंग स्टेशनों पर होगी पानी-एम्बुलेंस की सुविधा- राजीव रंजन - breaking news
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष शौचालय व अन्य मूलभूत जन सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
ये निर्देश हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने लोकसभा चुनाव प्रक्रिया को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. राजीव रंजन सोमवार को स्वीप कोर कमेटी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होनें कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष शौचालय व अन्य मूलभूत जन सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
उन्होंने कहा कि राज्य में 1 लाख 66 हजार दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 1 लाख 4 हजार का सत्यापन किया जा चुका है. प्रशासन घर-घर जाकर ऐसे मतदाताओं को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित कर रहा है. उन्होनें बताया कि जनवरी, 2019 से अब तक 17 हजार नए दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हुए हैं.