चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक की और सीएम ने कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आयुर्वेद, जनस्वास्थ्य, वन, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम, सहकारी विभाग, हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास निगम सहित कई विभागों की मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
हर 60 किमी में बनेगा ट्रॉमा सेंटर- सीएम - प्रदेश में 60 किमी के दायरे में एक ट्रामा सेंटर स्थापित करने के निर्देश
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश भर में 60 किलोमीटर के दायरे में एक ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए. ताकि सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को तुरंत राहत मिल सके.
सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश भर में 60 किलोमीटर के दायरे में एक ट्रॉमा सेंटर स्थापित करने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए. ताकि सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को तुरंत राहत मिल सके. इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को ट्रॉमा सेंटर की मैपिंग करने और ऐसी जगहों को चिन्हित करने के निर्देश दिए जहां पर दो ट्रॉमा सेंटर 60 किलोमीटर से अधिक दूरी पर हैं.
हर आदमी उठा सके स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन ट्रॉमा सेंटरों में सभी तरह के उपकरण एवं अन्य आवश्यक चिकित्सकों एवं स्टाफ की भी तैनाती करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 4 जिला मुख्यालयों के अस्पतालों में पैथ लैब, 9 जिलों में एमआरआई एवं 14 जिला अस्पतालों में जनसहयोग से डायलिसिस की सुविधाएं मुहैया कराई तो जा रही हैं लेकिन इन स्वास्थ्य सुविधाओं में और इजाफा किया जाए ताकि प्रदेश के अधिकांश नागरिकों को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल सके.