हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बबीता फोगाट को हाईकोर्ट से झटका, पदोन्‍नति के लिए दायर याचिका खारिज - breaking news

बबीता फोगाट ने याचिका में सवाल उठाया था की अपनी बड़ी बहन गीता फोगाट से ज्यादा मेडल जीतने के बावजूद अभी तक उन्हें प्रमोशन नहीं मिल रहा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 8, 2019, 8:59 PM IST

चंडीगढ़: दंगल गर्ल बबीता फोगाट को उस समय झटका लगा जब पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने उनकी तरफ से पदोन्नति को लेकर दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया, हालांकि हाईकोर्ट ने याचिका वापस लेने की भी छूट दी है.

बहन गीता फोगाटसे ज्यादा मेडल लेकन पद सब इंस्पेक्टर का- बबीता फोगाट

बबीता फोगाट ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि उन्हें हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दी गई है और लंबे समय से उन्हें प्रमोशन नहीं मिला है. बबीता फोगाट ने याचिका में सवाल उठाया था की अपनी बड़ी बहन गीता फोगाट से ज्यादा मेडल जीतने के बावजूद अभी तक उन्हें प्रमोशन नहीं मिल रहा है, बबीता फोगाट ने याचिका के माध्यम से दावा किया था कि वो डीएसपी की पद की हकदार हैं. गीता फोगाट हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें- खुशखबरी: बिजली विभाग में निकली बंपर वैकेंसी, जानिए कब और कैसे करना है आवेदन?

याचिका में जानकारी सही नहीं दी गई- हाईकोर्ट

बबीता फोगाट को हरियाणा पुलिस में बतौर सब-इंस्पेक्टर के तौर पर नियुक्ति मिली है. हालांकि दंगल गर्ल के अनुसार वो भी डीएसपी के पद की हकदार हैं. दरअसल पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई जारी थी. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने ये कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया की याचिका में जानकारी सही नहीं दी गई है, साथ ही उचित दस्तावेज भी सलंग्न नहीं किए हैं. इसके साथ ही हाईकोर्ट ने बबीता फोगाट को छूट दी है कि वो फिर से नई याचिका दायर कर सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details