हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहवीर की मौत का मामला: HC ने पंजाब सरकार को किया जवाब-तलब

याचिका में आरोप है कि डीसी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. उन्होंने ठोस कदम नहीं उठाए. जिस कारण बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 17, 2019, 4:11 AM IST

Updated : Jun 17, 2019, 12:36 PM IST

चंडीगढ़: बोरवेल में गिरने से फतेहवीर नाम के बच्चे की मौत के मामले में सोमवार को हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में हाई कोर्ट ने पंजाब को 3 जुलाई के लिए नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है.

मामले में दायर याचिका में मांग की गई है कि संगरूर के डीसी के खिलाफ कार्रवाई की जाए और इस पूरे मामले की न्यायिक जांच करवाई जाए.

याचिका में आरोप है कि डीसी ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. वो ठोस कदम नहीं उठाए जिस कारण बच्चे को अपनी जान गंवानी पड़ी.


क्या है मामला ?
पंजाब के संरूर जिले में 6 जून गुरुवार की शाम करीब पौने 4 बजे फतेहवीर खेलते-खेलते पास ही स्थित 9 इंच चौड़े और 150 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा. फतेहवीर को लगभग 110 घंटे बाद निकाला जा सका और तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इस मामले में लापरवाही के आरोप लगे हैं. जिसको लेकर आज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.

Last Updated : Jun 17, 2019, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details