हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कठुआ गैंगरेप: आरोपियों और शिकायतकर्ता की अपील पर 7 अगस्त को होगी अगली सुनवाई - Jammu Kashmir Government

कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जम्मू कश्मीर सरकार के साथ सभी दोषियों को नोटिस जारी किया है. वहीं मामले में बरी हुए व्यक्तियों को भी हाईकोर्ट की तरफ से नोटिस जारी किया गया है.

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट

By

Published : Jul 18, 2019, 5:15 PM IST

चंडीगढ़:कठुआ गैंगरेप और हत्या मामले में पीड़िता के पिता की तरफ से पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने इस मामले में जम्मू कश्मीर सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

सभी आरोपियों को जारी हुआ नोटिस
जम्मू कश्मीर सरकार के साथ सभी दोषियों को भी नोटिस जारी किया गया है. वहीं मामले में बरी हुए व्यक्तियों को भी हाईकोर्ट की तरफ से नोटिस जारी किया गया है. दरअसल पीड़िता के पिता की तरफ से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दोषियों की सजा को बढ़ाने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी.

हाईकोर्ट में दी गई चुनौती
इस मामले की जानकारी देते हुए पीड़िता के वकील रमिंदर धालीवाल ने बताया कि हाईकोर्ट में लोअर कोर्ट का रिकॉर्ड पहुंच चुका है. जो कल तक उन्हें मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की तरफ से बरी हुए एक व्यक्ति के फैसले पर हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. इस मामले में कुल 8 आरोपी थे जिनमें से 3 आरोपियों को उम्रकैद की सजा दी गई थी जबकि 3 पुलिसकर्मियों को 5-5 साल की सजा दी गई थी. वहीं एक नाबालिग का मामला जुवेनाइल कोर्ट में मामला विचाराधीन हैं. जबकि एक व्यक्ति को बरी कर दिया गया था.

7 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
उन्होंने बताया कि मामले की अगली सुनवाई 7 अगस्त को रखी गई है क्योंकि दूसरे पक्षों की तरफ से इस मामले में तैयारी के लिए समय मांगा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details