चंडीगढ़: HRIDC के निदेशक मंडल ने शनिवार को हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी दे दी है. जो कि पलवल से सोनीपत के लिए लगभग 130 किलोमीटर की एक नई दोहरी रेल लाइन है.
सभी मार्गों पर सीधी रेल कनेक्टिविटी
HRIDC रेल मंत्रालय और राज्य सरकार की संयुक्त उद्यम कंपनी है. यह परियोजना दिल्ली से निकलने वाले और हरियाणा से गुजरने वाले सभी मार्गों को सीधी रेल कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.
समर्पित फ्रेट कॉरिडोर नेटवर्क को भी कनेक्टिविटी
इतना ही नहीं ये पृथला में एक समर्पित फ्रंट कॉरिडोर नेटवर्क को भी कनेक्टिविटी देगा. इस रेल कॉरिडोर में न्यू पलवल, सिलानी, सोहना, धूलावत, जसौर खीरी, खरखौदा, तारकपुर स्टेशन होंगे और अंत में दिल्ली-अंबाला लाइन को हरसाना कलां से जोड़ा जाएगा.