चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण की वोटिंग 12 मई को होगी. छठे चरण में ही हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान होना है. जिसे लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बड़े दिग्गज नेता हरियाणा में वोट डालेंगे.
जानिए कौन दिग्गज कहां डालेगा वोट:
करनाल
- सीएम मनोहर लाल करनाल में बूथ नंबर 174 पर करेंगे मतदान
- संजय भाटिया पानीपत के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर स्कूल में करेंगे मतदान
- कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा सेक्टर-9 के कम्युनिटी हॉल में करेंगे मतदान
सिरसा
- चौटाला गांव मेंअभय चौटाला डालेंगे वोट
- नैना चौटाला बाल भवन में डालेंगी वोट
- दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला भी बाल भवन में करेंगे मतदान
- चौधरी रणजीत सिंह भी बाल भवन में डालेंगे वोट
- अशोक तंवर हुडा सेक्टर के गवर्नमेंट स्कूल में डालेंगे वोट
- चरणजीत सिंह सिरसा के रोड़ी गांव डालेंगे वोट
चरखी-दादरी
- बबीता फोगाट गांव बलाली में करेंगी मतदान
हिसार
- कुलदीप, रेणुका और भव्य बिश्नोई आदमपुर में करेंगे मतदान
- सावित्री जिंदल तोशाम रोड ITI में करेंगी मतदान
- बृजेंद्र सिंह उचाना कलां में डालेंगे वोट
फरीदाबाद
- कृष्णपाल गुर्जर सेक्टर-28 के बूथ नं. 5 पर डालेंगे वोट
- अवतार सिंह भड़ाना सेक्टर-19 के बूथ नं. 13 पर करेंगे मतदान
- नवीन जयहिंद सेक्टर-21 के बूथ नं. 8 पर करेंगे मतदान
- विपुल गोयल सेक्टर-16 के बूथ नं.7 पर करेंगे मतदान