हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानिए कौन दिग्गज कहां करेगा मतदान - elections for sixth phase

12 मई हरियाणा को सभी 10 सीटों पर मतदान होना है और प्रदेश के सभी दिग्गज नेता भी कल वोट डालेंगे.

हरियाणा में छठें चरण का मतदान

By

Published : May 11, 2019, 6:07 PM IST

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण की वोटिंग 12 मई को होगी. छठे चरण में ही हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान होना है. जिसे लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इस दौरान राजनीतिक दलों के बड़े दिग्गज नेता हरियाणा में वोट डालेंगे.

जानिए कौन दिग्गज कहां डालेगा वोट:

करनाल

  • सीएम मनोहर लाल करनाल में बूथ नंबर 174 पर करेंगे मतदान
  • संजय भाटिया पानीपत के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर स्कूल में करेंगे मतदान
  • कांग्रेस नेता कुलदीप शर्मा सेक्टर-9 के कम्युनिटी हॉल में करेंगे मतदान

सिरसा

  • चौटाला गांव मेंअभय चौटाला डालेंगे वोट
  • नैना चौटाला बाल भवन में डालेंगी वोट
  • दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला भी बाल भवन में करेंगे मतदान
  • चौधरी रणजीत सिंह भी बाल भवन में डालेंगे वोट
  • अशोक तंवर हुडा सेक्टर के गवर्नमेंट स्कूल में डालेंगे वोट
  • चरणजीत सिंह सिरसा के रोड़ी गांव डालेंगे वोट

चरखी-दादरी

  • बबीता फोगाट गांव बलाली में करेंगी मतदान

हिसार

  • कुलदीप, रेणुका और भव्य बिश्नोई आदमपुर में करेंगे मतदान
  • सावित्री जिंदल तोशाम रोड ITI में करेंगी मतदान
  • बृजेंद्र सिंह उचाना कलां में डालेंगे वोट

फरीदाबाद

  • कृष्णपाल गुर्जर सेक्टर-28 के बूथ नं. 5 पर डालेंगे वोट
  • अवतार सिंह भड़ाना सेक्टर-19 के बूथ नं. 13 पर करेंगे मतदान
  • नवीन जयहिंद सेक्टर-21 के बूथ नं. 8 पर करेंगे मतदान
  • विपुल गोयल सेक्टर-16 के बूथ नं.7 पर करेंगे मतदान

पानीपत

  • मंत्री कृष्ण लाल पंवार मतलौडा में करेंगे मतदान

रेवाड़ी

  • योगेंद्र यादव गांव साहरनवास में करेंगे मतदान
  • राव इंद्रजीत सिंह गांव रामपुरा में डालेंगे वोट
  • कैप्टन अजय यादव गांव साहरनवास में करेंगे मतदान

कैथल

  • रणदीप सुरजेवाला सेक्टर-20 के बूथ नं. 108 में डालेंगे वोट

सोनीपत

  • कविता जैन सेक्टर-15 में डालेंगी वोट

झज्जर

  • गीता भुक्कल झज्जर में करेंगी मतदान
  • ओपी धनखड़ झज्जर के ब्वॉयज स्कूल में डालेंगे वोट

महेंद्रगढ़

  • रामबिलास शर्मा अपने पैतृक गांव राठीवास में करेंगे मतदान

रोहतक

  • सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर रोहतक में डालेंगे वोट
  • भूपेंद्र हुड्डा, आशा हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा, सांघी में डालेंगे वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details