चंडीगढ़: हरियाणा के चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर राजीव रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चुनाव से संबंधित जानकारियां दी. इस दौरान उन्होंने कहा की एरिया डोमिनेशन के लिए तीन कंपनियां मंगवाई गई है. वहीं मतदान के दिन वोट नहीं डालने वाले कर्मचारियों को पोस्टर वेलेट या इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
बज गया लोकसभा चुनाव का बिगुल, 12 मई को हरियाणा में होगा मतदान - हरियाणा चुनाव आयोग
लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज गया है. इलेक्शन कमीशन ने सभी राज्यों के लिए चुनाव तारीखों का एलान कर दिया है और इसके साथ ही आचार संहिता भी लागू कर दी गई है. हरियाणा में छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा.
12 मई को हरियाणा में होगा मतदान
चुनाव का सजा रण
आपको बता दें कि इस समय हरियाणा की 7 लोकसभा सीटें बीजेपी के कब्जे में हैं, जबकि 2 लोकसभा सीट पर इनेलो और एक सीट कांग्रेस के खाते में हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में कांग्रेस की सरकार थी, जबकि अब मनोहर लाल खट्टर की अगुआई वाली बीजेपी सरकार है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार राज्य में सत्ताधारी बीजेपी कितनी सीटें जीतती और कांग्रेस कितनी सीटों पर.