चंडीगढ़: मशहूर गायक पव धारिया बुधवार को चंडीगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने अपने नए गाने को रिलीज किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो हमेशा श्रोताओं के सामने नया संगीत पेश करना चाहते हैं और इसके लिए वह खास आइडिया पर काम करते हैं. उनका कहना है कि वो अपने मन में आए पहले आइडिया को छोड़कर अगले आइडिया के बारे में सोचते हैं और तभी वह बिल्कुल अलग तरह का संगीत बना पाते हैं.
शादी न करने वाले युवाओं के लिए सिंगर पव धारिया ने गाया ये गाना... - SINGER
मशहूर गायक पव धारिया ने अपन नया गाना रिलीज किया और शादी न करने वाले युवाओं के लिए गाना भी गुनगुनाया.
पव धारिया, सिंगर
'वीडियो बनाना सबसे ज्यादा मुश्किल'
पव धारिया गायक होने के साथ-साथ सिनेमैटोग्राफर,डायरेक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने कहा कि वो ये सब काम आसानी से कर लेते हैं. लेकिन किसी गाने का वीडियो बनाना उन्हें सबसे मुश्किल लगता है. क्योंकि वीडियो में बहुत सारे लोगों को एक साथ जोड़ कर रखना होता है.
'शादी न करने वाले युवाओं के लिए गाया गीत'
इस दौरान पव धारिया ने उन युवाओं के लिए एक गीत भी गुनगुनाया जो शादी नहीं करना चाहते हैं.