हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जेजेपी ने किया संगठन का विस्तार, दुष्यंत चौटाला बने दिल्ली इकाई के प्रभारी - संगठन में विस्तार

दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने के लिए जननायक जनता पार्टी ने संगठन में विस्तार करते हुए महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है.

दुष्यंत चौटाला, सांसद (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 13, 2019, 9:05 PM IST

चंडीगढ़: दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने के लिए जननायक जनता पार्टी ने संगठन में विस्तार करते हुए महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है.
जेजेपी कमेटी ने दिल्ली की प्रथम सूची में छह पदाधिकारियों की नियुक्तियां की हैं. जिसमें सांसद दुष्यंत चौटाला को दिल्ली की कमान सौंपते हुए प्रभारी के तौर पर नियुक्त किया है. वहीं पार्टी ने ओमप्रकाश सहरावत को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा पार्टी ने संगठन सचिव, महासचिव, कार्यालय सचिव और युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर भी अहम नियुक्तियां की हैं.

इन्हें मिली है जिम्मेदारी
पार्टी ने जोरा सिंह को संगठन सचिव, हेमचंद्र भट्ट को महासचिव और प्रदीप शौकीन को कार्यालय सचिव के पद पर नियुक्त किया है. वहीं दिल्ली में युवाओं के बीच पकड़ बनाने विक्रम देसवाल को युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details