हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बहादुरगढ़ में दीपेंद्र का विकास कार्ड बोले- जनता विकास के नाम पर चुनेगी सरकार - rohtak

रोहतक से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा अपने क्षेत्र में चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में आज वो बहादुरगढ़ में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.

जनता के बीच पुहंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा

By

Published : May 4, 2019, 5:23 PM IST

झज्जरःराजनीतिक छींटाकशी के बीच सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विकास को ही चुनावी मुद्दा बताया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दीपेंद्र आज अपने क्षेत्र में चुनावी दौरे पर हैं. इसी दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए विकास का मुद्दा उठाया.

जनता के बीच पुहंचे दीपेंद्र सिंह हुड्डा

दीपेंद्र ने कहा कि बीजेपी भाईचारे को तोड़ने की बात करती है और ऐसी पार्टी कभी भी विकास नहीं करवा सकती. दीपेंद्र ने कहा कि लोगों ने उनका काम, उनका व्यवहार देखा है और अब इसी व्यवहार और काम को लोग वोट भी देंगे.

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लोगों के वोट की चोट से घमंड के सिंहासन पर बैठी बीजेपी सरकार का सिंहासन डोल जाएगा और लोगों का भारी समर्थन उन्हें मिलेगा. दीपेंद्र बहादुरगढ़ में नुक्कड़ सभाओं के जरिए वोट की अपील करने के लिए आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details