चंडीगढ़: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की राजनीति में एंट्री हो गई है. सपना चौधरी शनिवार को दिल्ली में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के घर पर औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हुईं.
कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस सपना को मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी के खिलाफ उतार सकती है, लेकिन कांग्रेस की लोकसभा चुनाव की 8वीं लिस्ट जारी होने के बाद इस पर विराम लग गया है.