हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व सेना प्रमुख बने सेशेल्स गणराज्य में भारतीय उच्चायुक्त, हरियाणा से है पुराना नाता

जनरल(रि.) दलबीर सुहाग हरियाणा में झज्जर के एक छोटे से गांव विसाहन के रहने वाले हैं. जनरल(रि.) सुगाह के दादा-परदादा सभी सेना अपनी जिंदगी सेना के हवाले कर चुके थे. पिता रामफल सिंह 18 कैवलरी रेजिमेंट से सूबेदार मेजर बनकर रिटायर हुए थे.

दलबीर सुहाग

By

Published : Apr 25, 2019, 7:27 PM IST

दिल्ली/हरियाणा: पूर्व सेना प्रमुख जनरल(रि.) दलबीर सिंह सुहाग को एक नई जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें सेशेल्स गणराज्य में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. दलबीर सुहाग जुलाई 2014 से दिसंबर 2016 तक सेना प्रमुख रहे हैं.

कौन हैं दलबीर सुहाग ?
जनरल(रि.) दलबीर सुहाग भारत के 26वें सेना प्रमुख थे. इन्हीं के कार्यकाल में सेना ने गुलाम कश्मीर में आतंकियों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी.

जनरल(रि.) सुहाग का हरियाणा गहरा नाता है
जनरल(रि.) दलबीर सुहाग हरियाणा में झज्जर के एक छोटे से गांव विसाहन के रहने वाले हैं. जनरल(रि.) सुगाह के दादा-परदादा सभी सेना अपनी जिंदगी सेना के हवाले कर चुके थे. पिता रामफल सिंह 18 कैवलरी रेजिमेंट से सूबेदार मेजर बनकर रिटायर हुए थे. दलबीर सुहाग की शुरुआती पढ़ाई अपने गांव में ही हुई है. चौथी क्लास के बाद दलबीर सुहाग ने गांव छोड़ दिया और सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ चले गए. 1970 में उन्होंने नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा पास की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details