चंडीगढ़: सीएम विंडो पर भ्रष्टाचार की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए नव एवं नवीनीकरणीय ऊर्जा विभाग के अधिकारी संदीप यादव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा, एक अन्य शिकायत में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एसके बागोरिया को नियम-7 के तहत चार्जशीट किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
किस लिए हुई कार्रवाई ?
जानकारी के मुताबिक सोलर वाटर हीटर लगवाने के लिए सरकार द्वारा दी जानी वाली सब्सिडी गलत तरीके से इंस्टॉलर कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए दी गई. इस पर संज्ञान लेते हुए नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, महेंद्रगढ़ के परियोजना अधिकारी संदीप यादव को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं.