हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम की सौगात, 3 जिलों की इन सड़कों के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी - प्रस्ताव को मिली मंजूरी

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 3 जिलों की चयनित सड़कों के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 6, 2019, 10:32 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 7:07 AM IST

चंडीगढ़:सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला, यमुनानगर और कैथल जिलों में चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करके 12 सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए 9.36 करोड़ की अनुमानित राशि को स्वीकृति दी है.

  • कैथल की 4 किमी लंबी कौल से पाबला रोड, 1.20 किमी लंबी कसोली बस स्टैंड से गगरपुर रोड शामिल है
  • यमुनानगर में जगाधरी-अंबाला रोड से गधौला तक 0.50 किलोमीटर लम्बी और कलवार से नगला खालसा तक 1.60 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है.
  • पंचकूला में 1.20 किलोमीटर लंबे थाणे की सैर लिंक रोड का भी सुधार किया जाएगा.
Last Updated : Jun 7, 2019, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details