हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नगर परिषद और नगर पालिका अध्यक्ष अब सीधे चुनेगी जनता - सीधे चुनेगी जनता

हरियाणा में मेयर के चुनाव सीधे करवाने के बाद अब नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अध्यक्षों के चुनाव भी सीधे करवाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

मनोहर लाल खट्टर, सीएम हरियाणा (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 11, 2019, 11:12 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा मंत्रिमंडल की मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को अनौपचारिक मंत्रिमंडल की बैठक हुई. बैठक में आगमी विधानसभा चुनावों को लेकर समीक्षा की गई.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी पर बोले दिग्विजय चौटाला, 'नाचने गाने वाले बीजेपी के लिए मांगेंगे वोट'

नगर परिषद और नगर पालिका अध्यक्ष अब सीधे चुनेगी जनता

हरियाणा में मेयर के चुनाव सीधे करवाने के बाद अब नगर परिषद और नगर पालिकाओं के अध्यक्षों के चुनाव भी सीधे करवाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. इसके अलावा, जिला परिषदों व नगर निगम के सदस्यों के लिए विधानसभा की तर्ज पर हर तीन महीने बाद तीन दिन का सत्र बुलाने को भी मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की है. ये जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने बैठक के बाद दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details