हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CM खट्टर की निगरानी में ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल: मुख्य सचिव - video conferencing

हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने प्रदेश के सभी मण्डालायुक्त, जिला उपायुक्तों, जिला राजस्व अधिकारी, अधीक्षक अभियन्ता सिंचाई से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बातचीत की और उन्हें कई निर्देश दिए.

‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’

By

Published : Jul 11, 2019, 8:13 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और सभी उपायुक्तों को ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर किसानों की भूमि का 20 जुलाई तक पंजीकरण करने के निर्देश दिए. साथ ही ये भी कहा कि ई-गिरदावरी का काम 5 अगस्त से 5 सितंबर, 2019 तक पूरा किया जाए.

जल्द ही कर्मचारियों को ट्रेनिंग देना सुनिश्चित करें
इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद ‘मेरी फसल, मेरा ब्यौरा’ पोर्टल की निगरानी कर रहे हैं इसलिए इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए एनआईसी के माध्यम से सांझा सेवा केन्द्रों सीएससी के कर्मचारियों की ट्रेनिंग देना सुनिश्चित करें.

पंजीकरण करने वाले को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाने वाले किसानों को प्रति एकड़ या उसके भाग के लिए 10 रुपये का वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाएगा परंतु यह सहायता न्यूनतम 20 रुपये से अधिकतम 50 रुपये तक होगी. यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जमा की जाएगी और सीएससी को प्रति प्रविष्टि 5 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details