हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फिर विपक्षी पार्टियों ने किया EVM का विरोध, विधानसभा चुनाव में बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग - breaking news

चंडीगढ़ में मुख्य चुनाव अधिकारी पार्टियों के साथ बैठक की, जिसमें कई अहम मद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में बीजेपी, कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो के प्रतिनिधि मौजूद हैं.

निर्वाचन आयोग की बैठक

By

Published : Jul 18, 2019, 1:42 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 8:46 PM IST

चंडीगढ:सूबे में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. हरियाणा निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक कर आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा की.

क्लिक कर देखें वीडियो

विपक्षियों ने किया ईवीएम का विरोध
बैठक के दौरान सभी विपक्षी पार्टियों ने एक सुर में ईवीएम का विरोध किया. उन्होंने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की. बैठक के दौरान कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान आई शिकायतों पर कार्रवाई का मुद्दा उठाया. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि चुनाव के दौरान अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

जारी की गई नई वोटर लिस्ट
बैठक खत्म होने के बाद हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट में सुधार किए हैं. विभाग की ओर से मतदाताओं की फाइनल लिस्ट तैयार की है. अगर मतदाताओं को लिस्ट में कोई गड़बड़ी या दिक्कत लगे, तो वो 20, 21 जुलाई और 27, 28 जुलाई को अपने बूथ पर जाकर उसे ठीक करवा सकते हैं .

Last Updated : Jul 18, 2019, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details