चंडीगढ़: तिब्बत की आज़ादी और पंचेन लामा की रिहाई के लिए तिब्बतियों का संघर्ष जारी है. पंचेन लामा की रिहाई के लिए तिब्बतियों ने एक बाइक रैली निकाली. ंचडीगढ़ में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए तिब्बतियों के ये बाइक रैली 25 अप्रैल यानि पंचेन लामा के जन्मदिवस पर दिल्ली पहुंचेगी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक चीन पंचेन लामा को आजाद नहीं करता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा.
आजादी के लिए चंडीगढ़ में तिब्बतियों की बाइक रैली - दलाई लामा
धर्मगुरु पंचेन लामा को चीन ने 24 साल से बंधक बना रखा है. जिस वक्त उनके धर्मगुरु 6 साल के थे तभी उनको बंधक बना लिया गया था. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हम जानना चाहते हैं कि हमारे धर्मगुरु कहां हैं और किस हाल में हैं.
तिब्बतियों की रैली
24 साल से चीन की कैद में पंचेन लामा
तिब्बतियों का कहना है कि उनके धर्मगुरु पंचेन लामा को चीन ने 24 साल से बंधक बना रखा है. जिस वक्त उनके धर्मगुरु 6 साल के थे तभी उनको बंधक बना लिया गया था. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हम जानना चाहते हैं कि हमारे धर्मगुरु कहां हैं और किस हाल में हैं. हम अपने देश की आजादी के लिए लड़ रहे हैं और एक दिन हमें आजादी जरूर मिलेगी.