चंडीगढ़:हरियाणा सरकार की ओर से 44वीं वर्षगांठ पर लोकतंत्र सेनानी सम्मान समारोह आयोजन किया गया. जिसमें आपातकाल के दौरान जेल जाने वाले सेनानियों को सम्मानित किया गया. समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. वहीं उनके अलावा हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे.
CM मनोहर लाल खट्टर ने आपातकाल के दौरान जेल जाने वाले सेनानियों को किया सम्मानित - आपातकाल
सीएम मनोहर लाल ने आपातकाल में जेल गए सेनानियों को सम्मानित किया और कहा कि मेरा भाव सिर्फ आप सभी का सम्मान करना है. मैं खुद को इस लायक नहीं समझता कि आप मेरा सम्मान करें.
'मेरे मन का भाव सिर्फ आपका सम्मान करना'
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मेरे मन का भाव सिर्फ आपका सम्मान करना है. मैं खुद को इस लायक नहीं समझता कि आप मेरा सम्मान करें. वहीं सीएम ने लोकतंत्र सेनानी और हरियाणा शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा स्पीकर राजीव बिंदल को भी सम्मानित किया.
'आपातकाल में सत्याग्रह आंदोलन को कुचला गया'
इस दौरान शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बताया कि वो आपातकाल के दौरान जेल में गए थे. उन्होंने उन दिनों का हाल बताया कि किस तरह उनके सत्याग्रह आंदोलन को कुचला जा रहा था और पुलिस ने किस तरीके से उन पर उनके साथियों पर अत्याचार किए.