चंडीगढ़/दिल्ली: जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल होने के बाद हरियाणा के वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट पेश होने से पहले आज तमाम राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री बजट बैठक हुई. हरियाणा की तरफ से हमने केंद्रीय बजट के संदर्भ में सुझाव दिए हैं.
GST काउंसिल की बैठक में शामिल हुए कै. अभिमन्यु, केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने रखी किसानों की बात - haryana
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की बैठक ली. वित्त मंत्री ने इस बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री व वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए. हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु भी बैठक में शामिल हुए.
![GST काउंसिल की बैठक में शामिल हुए कै. अभिमन्यु, केंद्रीय वित्त मंत्री के सामने रखी किसानों की बात](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3626217-thumbnail-3x2-gsth.jpg)
captain abhimanyu
जीएसटी काउंसिल के बैठक में शामिल होने के बाद क्या कहा कै. अभिमन्यु ने, सुनिए.
अभिमन्यु ने कहा कि किसानों के हित में किसान सम्मान पेंशन को लेकर, आयुष्मान भारत योजना, जन आरोग्य योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है. हरियाणा की तरफ से विशेष रूप से आग्रह किया है कि किसानों और मजदूरों का विशेष ध्यान रखा जाए.