हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बदलने के सवाल पर पूर्व सीएम हुड्डा ने दिया बड़ा बयान - haryana

हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी के इस्तीफे से लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष को बदलने तक के सभी सवालों पर सुनिए क्या कहा पूर्व सीएम ने.

hooda

By

Published : Jul 2, 2019, 11:33 AM IST

चंडीगढ़:पूर्व सीएम हुड्डा ने आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की तैयारी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. एक दिन में चुनाव की तैयारी पूरी नहीं होती पिछले 5 साल से अलग-अलग कार्यक्रम जैसे किसान सम्मेलन, दलित सम्मेलन आदि पार्टी ने किये हैं. जनहित के मुद्दे, प्रदेश हित के मुद्दों को कांग्रेस ने समय-समय पर उठाया है.

यहां देंखे वीडियो.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा के विधानसभा में 75 पार के नारे पर चुटकी लेते हुए कहा कि सपने देखने से कौन रोक सकता है. लोकसभा और विधानसभा में बहुत अंतर होता है. विधानसभा व लोकसभा में अलग मुद्दे आते हैं, कांग्रेस इन चुनावों को लेकर पूरी तरह से तैयार है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदलने की बात पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का अंदरूनी मामला है. इस बारे में प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है. आलाकमान को इसके लिए अधिकृत किया हुआ है जैसा आलाकमान चाहेगी वैसा होगा.

पूर्व सीएम ने राहुल गांधी से हरियाणा के कांग्रेस नेताओं की मुलाकात के बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी से इस्तीफा वापस लेने की गुजारिश की थी जो कि उन्होंने नहीं मानी. वहीं इस बैठक में हरियाणा की मौजूदा स्थिति के बारे में भी खुलकर चर्चा हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details