हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक छोड़ बीजेपी प्रत्याशियों ने बाकी सीटों पर किया नामांकन - नायब सैनी

शनिवार को करनाल में संजय भाटिया, कुरुक्षेत्र में नायब सैनी और हिसार में बृजेंद्र सिंह ने पर्चा भरा. इससे पहले भाजपा के 5 उम्मीदवार शुक्रवार और 1 उम्मीदवार गुरुवार को नामांकन कर चुके हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 21, 2019, 11:20 AM IST

चंडीगढ़: बीजेपी ने प्रदेश में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हरियाणा की दस लोकसभा सीटों में से 9 पर बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा का गढ़ मानी जाने वाली रोहतक लोकसभा सीट पर अभी तक बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. उनका नामांकन 22 अप्रैल को होगा.

शनिवार को करनाल में संजय भाटिया, कुरुक्षेत्र में नायब सैनी और हिसार में बृजेंद्र सिंह ने पर्चा भरा, इससे पहले भाजपा के 5 उम्मीदवार शुक्रवार और 1 उम्मीदवार गुरुवार को नामांकन कर चुके हैं.

कुरुक्षेत्र सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नायब सिंह सैनी का नामांकन दाखिल करवाने सीएम मनोहर लाल खुद पहुंचे. वहीं चौधरी बीरेंद्र सिंह के पुत्र बृजेंद्र सिंह का हिसार सीट पर नामांकन दाखिल करवाने राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु, विधायक प्रेमलता पहुंची.

करनाल सीट पर चुनाव मैदान में उतरे संजय भाटिया के नामांकन के दौरान सीएम मनोहर लाल, कृष्णपाल गुर्जर, मंत्री कर्णदेव कम्बोज, पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details