चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने चतुर्थ श्रेणी के 18000 भर्ती कर्मचारियों बड़ी राहत दी है. सरकार ने इन कर्मचारियों को पद या विभाग को बदलने का एक अवसर दिया है. कर्मचारियों को किसी अन्य समकक्ष पद या अन्य विभाग में स्थानान्तरण आधार पर नियुक्ति के लिए एक अवसर प्रदान किया जाएगा. आगामी 26 जून से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर निर्धारित प्रोफोर्मा में अपना आवेदन आनलाईन कर सकते हैं.
ग्रुप-डी के नए कर्मचारियों को बड़ी राहत, ट्रांसफर करवाने के लिए मिला मौका - taja samachar
कर्मचारी 26 जून से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर निर्धारित प्रोफोर्मा में अपना आवेदन आनलाईन कर सकते हैं.
मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री, हरियाणा ( फाइल फोटो )
इस शर्त पर पर होगा आवेदन
पिछली सेवा का लाभ नए पद या विभाग में वरिष्ठता के प्रति नहीं दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त उनके द्वारा चुने गए चतुर्थ श्रेणी के पद या विभाग में तभी नियुक्ति दी जाएगी बशर्ते कि संबंधित विभाग में संबंधित रिक्त पद होना चाहिए. बता दें कि कर्मचारियों ने सरकार के समक्ष ये मांग रखी थी.
Last Updated : Jun 21, 2019, 9:36 PM IST